आपसी विवाद में मारपीट, दो घायल

बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर गांव में सोमवार की देर शाम आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये.

By PRAPHULL BHARTI | May 7, 2025 12:23 AM

अररिया. बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर गांव में सोमवार की देर शाम आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. दोनों घायल मो सलमान व मो फरमान को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ कुमार मार्तंडय ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं. इलाज जारी है. —————– महिला ने किया विषपान अररिया. रानीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद के कारण बीवी अकबरी ने विषपान कर लिया. इससे महिला बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ नंदकिशोर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद थाने को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है