आपसी विवाद में मारपीट, तीन घायल

प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गया.

By PRAPHULL BHARTI | March 25, 2025 8:38 PM

पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गया. घायलों में दिघली की सुखेला खातुन, मो तनवीर व पिपरा बिजवाड़ की माला देवी शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————————– सर्पदंश से तीन महिला बेहोश पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव की तीन महिला सर्पदंश की शिकार हो गयी. जिससे तीनों महिला बेहोश हो गयी. तीनों महिला को परिजनों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि तीनों महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————– आग से तीन घर जले, हजारों की क्षति पलासी. प्रखंड की पिपरा बिजवाड पंचायत के वार्ड 10 में सोमवार को आग लगने से एक परिवार का तीन घर जल गये. घर में रखे नकदी, कपड़ा, अनाज सहित करीब एक लाख की संपत्ति जलने का अनुमान बताया जाता है. वहीं ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित मो इमरान ने बताया कि अगलगी की सूचना सीओ व पलासी थानाध्यक्ष को दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है