36 बोतल का सिरप के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

पिता को चेन्नई पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी अपने साथ

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 28, 2025 8:19 PM

अररिया. चेन्नई पुलिस व अररिया पुलिस ने शहर के आजाद नगर में छापामारी कर पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार चेन्नई राज्य के कोदून्गाइयुर थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के आरोपित मो फिरोज को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की सुबह नगर थाना व कोदून्गाइयुर पुलिस ने आजाद नगर निवासी फिरोज आलम के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से खाजा मेडिकल स्टोर नामक दुकान में छापामारी कर अवैध कफ सिरप व नशीली दवाई भी बरामद की है. इस मौके पर मो फिरोज के पुत्र फहद को गिरफ्तार कर लिया है. पुरा मामला एनडीपीएस एक्ट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. चेन्नई पुलिस ने अररिया व्यवहार न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर फिरोज आलम को चेन्नई ले जायेगी. नगर थाना पुलिस ने 36 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामदगी के मामले में अलग से केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार फहद आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है