पटवन कर रहे किसान की करेंट से मौत

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

By PRAPHULL BHARTI | April 26, 2025 8:34 PM

प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत स्थित तोपनवाबगंज वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार की रात्रि मक्का पटवन के दौरान करेंट लगने से एक 55 वर्षीय किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. मृतक में तोपनवाबगंज निवासी भरत लाल यादव बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि भरत लाल यादव घर से दक्षिण शुक्रवार की रात्रि मक्का का पटवन कर रहा था. इस दौरान बिजली की नंगी तार के संपर्क में आने से वह बेसुध होकर गिर पड़ा. पत्नी बेचनी देवी ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद ग्रामीण व परिजन जब खेत पहुंचा तो देखा कि भरत लाल यादव बेहोश पड़ा हुआ है. इसके बाद उसे वहां से उठाकर एक निजी चिकित्सक के पास ले गया. जहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है