नशे से होने वाली हानि के बारे में बताया
नशामुक्ति अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली
बथनाहा. बथनाहा में युवाओं ने युवा शक्ति सेना के बैनर तले नशामुक्ति अभियान के तहत जन-जनरुगता रैली निकाली निकली. रैली बथनाहा कोसी कॉलोनी स्थित फील्ड से निकाला गया. जो बथनाहा हाट चौक, बीरपुर चौक, मंडल चौक होते हुए बथनाहा कोसी कॉलोनी में कार्यक्रम का समापन किया गया. पुनः कोसी कॉलोनी फील्ड में किया गया. युवाओं ने संकल्प लिया कि क्षेत्र के युवाओं में बढ़ रहे नशे के लत को घर-घर जा कर समझाना है. लोगों को नशे से होने वाली हानि के संबंध में बताया. नशामुक्ति अभियान का संचालन कर रहे राहुल सोनी ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में नशा की लत ज्यादा लग गई है जिस कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहा है. जिसे देखते हुए हम युवाओं ने संकल्प लिया है कि क्षेत्र में बढ़ रहे नशा के चलन को रोकना है. वहीं इस कार्यक्रम में क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने भाग लिया. रैली में राजवीर मंडल, मानस मिश्रा, ऋतिक मल्लिक, सागर वर्मा, मो अजहर, राजा ठाकुर,उपमुखिया प्रतिनिधि रौनक कामत सहित दर्जनों युवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
