जनता दरबार में पांच मामलों का निष्पादन

सीओ ने सुनी लोगों की फरियाद

By PRAPHULL BHARTI | November 29, 2025 8:35 PM

नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. सीओ रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में नरपतगंज, फुलकाहा घूरना व बसमतिया थाना क्षेत्र का भूमि संबंधित विवाद मामले की सुनवाई की गयी. जबकि दोनों पक्षों से सुनवाई के बाद पांच मामले का निष्पादन किया. नरपतगंज थाना क्षेत्र के छह मामलों की सुनवाई की. जिसमें दोनों पक्षो को संतुष्ट कराते हुए 03 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं बसमतिया थाना क्षेत्र से 03 मामले के सुनवाई के बाद 01 मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं घूरना थाना क्षेत्र से 02 मामले की सुनवाई पर 01 मामले का निष्पादन कर दिया गया. सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि जनता दरबार के दौरान क्षेत्र से 11 मामले की सुनवाई में 05 मामले का निष्पादन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है