लंबित कार्यों का करें निष्पादन : एसपी

एसपी ने नरपतगंज का किया निरीक्षण

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 17, 2025 8:21 PM

नरपतगंज. एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को नरपतगंज थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से क्षेत्र में विधि व्यवस्था की जानकारी ली. सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं थानाध्यक्ष कक्ष में कांडों के निष्पादन को लेकर लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिये. उन्होंने गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, महिला हेल्प डेस्क, पासपोर्ट पंजी, मालखाना पंजी, केश डायरी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की पंजियों का अवलोकन किया. लंबित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की. सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था को लेकर एनएच पर 24 घंटे गश्ती का निर्देश दिया गया. खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष धनजी कुमार ,पुअनि अशोक कुमार, रविता कुमारी, संजय सिंह, सुनील कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है