लंबित कांडों का करें निष्पादन : एसडीपीओ
एसडीपीओ ने किया कुर्साकांटा थाना का निरीक्षण
कुर्साकांटा. रविवार को एसडीपीओ ने कुर्साकांटा थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ सुशील कुमार ने थाने की जांच पड़ताल के साथ पंजी का निरीक्षण किया. इसके साथ ही थाना में केस डायरी, सुपर विजन डायरी, लंबित मामले समेत अपराध पर नियंत्रण लाने, संवेदनशील मुख्य सड़क पर पुलिस की तैनाती, नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री पर त्वरित कार्रवाई के साथ अपराध नियंत्रण के लिए गश्ती बढ़ाने, दर्ज प्राथमिकी का अनुसंधान में तेजी लाने के साथ विधि व्यवस्था संधारण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना में लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर इंस्पेक्टर महादेव कामत, थानाध्यक्ष रोहित कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार ज्योति, अनिल मुर्मू, रमाकांत कुमार, स्वीटी कुमारी, एएसआई महेश कुमार, यू परवेज, पीटीसी रवींद्र कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
