हर बच्चा है अपने आप में विशेष : एचएम
सरकारी स्कूलों में शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक सरकारी स्कूलों में बुधवार को अभिभावक, शिक्षक संगोष्ठी ( पीटीएम) का आयोजन किया गया. इस मासिक संगोष्ठी का महत्वपूर्ण थीम हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा के संदेश को प्रत्येक अभिभावक तक पहुंचाना है. ताकि सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय से जुड़े रहें व किसी भी बच्चे की शिक्षा बाधित नहीं हो. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघा के प्रधानाध्यापक सुरेश साह आदर्श मध्य विद्यालय कुआड़ी के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार गुप्ता समेत दर्जनों प्रधानाध्यापकों ने बताया कि मासिक संगोष्ठी थीम का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे की सीखने की गति, रुचि व आवश्यकता को समझते हुए अभिभावकों को यह संदेश देना है कि हर बच्चा विशेष है व उसमें श्रेष्ठ बनने की क्षमता है. बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से जुड़ी क्षमताओं पर अभिभावकों के साथ सार्थक संवाद स्थापित करना, बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण की स्थिति पर अभिभावकों के साथ संवाद करना व एनीमिया की रोकथाम में विद्यालय परिवार के बीच निरंतर संवाद स्थापित कर घर पर सीखने के अनुकूल वातावरण को सशक्त करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
