सड़क निर्माण को लेकर कराया जायेगा अतिक्रमण खाली

नरपतगंज बाजार में सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली होने की सूचना के बाद पूरे बाजार में सरकारी जमीन में दुकान कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है,

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 16, 2025 7:40 PM

सरकारी जमीन से 24 घंटे में अतिक्रमण खाली करने का निर्देश नरपतगंज. नरपतगंज बाजार में सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली होने की सूचना के बाद पूरे बाजार में सरकारी जमीन में दुकान कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है, जबकि दुकानदार द्वारा दुकान हटाने का प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. मालूम हो कि नरपतगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार के निर्देश पर नरपतगंज बाजार के विभिन्न सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण कर दुकान खाली करने को लेकर मंगलवार को पूरे बाजार में सूचना प्रसारित कर 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि अगर 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण नहीं खाली कराया गया तो प्रशासनिक स्तर पर बुलडोजर से अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा. हालांकि, नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 दुर्गा मंदिर से हॉट की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, जबकि यह मुख्य सड़क मार्ग पर पक्कीकरण को लेकर नगर पंचायत द्वारा जेसीबी मशीन के सहारे अतिक्रमण को खाली कराया गया है. कार्यपालक अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सड़क के पक्कीकरण को लेकर अतिक्रमण खाली कराया गया है, वहीं 24 घंटे के अंदर सरकारी जमीन पर बनाये गये दुकान को भी खाली कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है