कर्मियों ने मानदेय भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन

पीएचसी प्रभारी को दिया आवेदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 22, 2025 7:30 PM

फारबिसगंज. पल्स पोलियो अभियान से जुड़े सीभीटी पोलियो कर्मियों ने शनिवार को पीएचसी कार्यालय में पहुंच कर लंबित मानदेय भुगतान व मानदेय में बढ़ोतरी के साथ-साथ नियमित रूप से मानदेय भुगतान कराये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उक्त कर्मियों ने कार्यालय में मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक की आवेदन दिया. इस मौके पर कार्यालय में बीएचएम हाजी सईद उज्जमा साहब व बीईई पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. प्रदर्शन कर रहे पल्स पोलियो के कर्मियों में सुपरवाइजर रूपेश कुमार भगत, वैक्सिनेटर चंद्रकला देवी, लक्ष्मी घोष, जयंती घोष, रिंकू घोष, निकेता कुमारी, सुनीता श्रीवास्तव, गीता देवी, सपना देवी, आरती कुमारी, चुनिया खातून, कुसुम देवी, किरण देवी, रेखा देवी, राधा कुमारी सहित अन्य ने बताया कि वे सभी सीभीटी पोलियो कर्मी है भारत नेपाल सीमा के जोगबनी बोर्डर पर वर्ष के 365 दिन सुबह 06 बजे से शाम 06 बजे तक हर आने जाने वाले बच्चों को पल्स पोलियो के दवा का खुराक पिलाने का काम नियमित रूप से करते हैं. इसके लिए उन्हें महज 75 रुपये ही दैनिक मानदेय मिलता है. वह भी समय पर नहीं मिलता है. विगत मार्च के महीने से अब तक कुल 08 महीने से मानदेय नही मिला है. जिसके कारण वे लोग परेशान होकर विगत 10 अक्तूबर से कार्य का बहिष्कार किये हुए हैं. बताया कि उनलोगों का मांग है कि लंबित मानदेय का भुगतान यथा शीघ्र हो और मानदेय में वृद्धि किया जाय साथ ही नियमित रूप से प्रतिमाह मानदेय का भुगतान हो. हालांकि इस संदर्भ में पूछे जाने पर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान से जुड़े उक्त कर्मियों ने मांग को लेकर जो आवेदन उन्हें दिया है उसे वे जिले को भेज चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है