आग से आठ घर जले, लाखों की क्षति

दो मवेशियों की झुलसने से मौत

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 में रविवार की देर रात्रि आग से 08 घर जल गए. वहीं दो मवेशी की झुलसने से मौत हो गयी. घर में रखे अनाज, कपड़ा, जेवर-जेवरात सहित 10 लाख से अधिक संपत्ति जलने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों व नरपतगंज थाना से पहुंचे अग्निशमन टीम के द्वारा अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी अनुसार नाथपुर वार्ड संख्या 01 में रविवार की देर रात्रि अचानक आग लग गई. जिसमें मनोज ठाकुर, रवि ठाकुर, सनोज ठाकुर, गौरी शंकर ठाकुर, शिव शंकर ठाकुर, संत रूपी देवी, सोनी देवी, हरिशंकर ठाकुर का 08 घर जल गए. वहीं आग से दो मवेशी की झुलसने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया जयनारायण राय, सरपंच दिलीप राय ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. जबकि सीओ को फोन कर अविलंब मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की. सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजा की राशि उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल पीड़ित परिवार के बीच प्लास्टिक का वितरण कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRAPHULL BHARTI

PRAPHULL BHARTI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >