नेपाल प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी के आरोप में आठ भारतीय गिरफ्तार
हवाला के जरिये करते थे जीत हार के रुपये का लेन-देन
जोगबनी. नेपाल में जारी क्रिकेट मैच नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल) में सट्टेबाजी में शामिल 08 भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई काठमांडू के अपराध अनुसंधान कार्यालय द्वारा की गयी. जिसमें सट्टेबाजी के कार्य में शामिल रहे आंध्र प्रदेश के सभी सट्टेबाज को बल्खु से गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सट्टेबाजों द्वारा ऑनलाइन बेटिंग के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहे थे. इसके लिए हरजीत की रकम हवाला के जरिये लेनदेन किया जा रहा था. गिरफ्तार भारतीय नागरिक की पहचान आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के 31 वर्षीय राजा यदुला, 35 वर्षीय महेश बाबु, 30 वर्षीय पंडित श्रीनिवासुलु, 20 वर्षीय सेख सोयब, 30 वर्षीय नवीन मड्डेला, 32 वर्षीय मो रफी शेख, 19 वर्षीय साई कुमार तम्मिसेट्टी व 28 वर्षीय सेखचंद बसल के रूप में हुई है. पुलिस ने इनलोगों के साथ से 15 मोबाइल फोन भी बरामद किया है. जिसे फोरेंसिक लैब में भेजा गया है.वहीं इन सभी को आगे के अनुसंधान के लिए जिला पुलिस परिसर भद्रकाली, काठमांडू में भेजे जाने की बात पुलिस ने कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
