राशन कार्ड धारियों को 31 मार्च तक ई केवाईसी कराना अनिवार्य
नहीं कराने वाले का नाम राशन कार्ड से हो जायेगा विलोपित
3- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज कार्यालय परिसर में स्थित नया सभा भवन के परिसर में अनुमंडल के तीनों प्रखंड फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पीडीएस डीलरों का राशन कार्ड धारियों के ई केवाईसी कराये जाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय ने मौजूद पीडीएस डीलरों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए दिनांक 31 मार्च 2025 तक आधार सीडिंग ई केवाईसी कराना अनिवार्य है. जो लाभुक या उनके परिवार का सदस्य जिसका नाम राशन कार्ड में अंकित है यदि वह ई केवाईसी नहीं कराते है तो उनका नाम राशन कार्ड से विलोपित हो जायेगा. मौके पर एसडीएसओ कुणाल कुमार ने बताया कि अनुमंडल के तीनों प्रखंड में अब भी काफी संख्या में राशन कार्ड धारियों ने अपना ई केवाईसी नही करा पाया है. बताया कि भरगामा प्रखंड में कुल 201238 लाख में से 146566 लाभुकों ने अपना ई केवाईसी कराया है. जबकि अभी भी 54671 लाभुकों ने ई केवाईसी नहीं कराया है. उसी प्रकार फारबिसगंज प्रखंड में कुल 437810 लाभुकों में से 322095 ने अपना ई केवाईसी कराया है. शेष 115715 लाभुकों ने अभी तक अपना ई केवाईसी नही कराया है.जबकि नरपतगंज प्रखंड में 320890 लाभुकों में से 241563 लाभुकों ने अपना ई केवाईसी कराया है. अभी भी 79327 लाभुकों ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है. एमओ ने भी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया कि ई के वाईसी नही कराने वाले राशन कार्ड धारियों को जागरूक करें कि सभी अपना अपना ई केवाईसी 31 मार्च तक करा लें. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
