नशेड़ी पति ने की पत्नी की गला घोंट कर हत्या
तीन बच्चों को छोड़ गयी मृतका, अब कौन करेगा परवरिश
परवाहा/अररिया. बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुणवंती पंचायत के वार्ड संख्या 09 स्थित मंडल टोला में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतका गुणवंती पंचायत के वार्ड संख्या 09 निवासी रणधीर मंडल की पत्नी फूलो देवी (35) है. यह घटना गुरुवार की देर रात्रि हुई है. जब शुक्रवार को घटना की सूचना बौंसी पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सादर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मृतका के पिता पंचानंद मंडल ने बताया कि दो दिन पहले ही बेटी को ले जाने रणधीर मंडल कुमराहा आया था. उसके जाने के बाद सूचना मिली कि पुत्री फूलो का गला दबाकर उसने हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर जब गुणवंती पहुंचे तो देखा कि बेटी घर में मृत पड़ी है. मृतका के पिता ने बताया कि पहले उसके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान मृतका का पांव भी टूटा है. फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. मृतका अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गयी है. मृतका का पति अपने परिवार का भरण पोषण तक नहीं करता था. हमेशा नशे में डूबा रहता है. इधर मामले को लेकर बौंसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया की पति-पत्नी में किसी समारोह में भोज खाने जाने को लेकर विवाद हुआ था. बताया गया कि भोज खाने जाने को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. देर शाम होने के कारण मृतका का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
