नशेड़ी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाना में किया आत्मसमर्पण
थाना में मामला दर्ज
-7- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में बुधवार की देर रात एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को गले में फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को लेकर मृतका के भाई छातापुर थाना क्षेत्र के सिरसिया कला निवासी सुभाष कुमार यादव ने बताया कि मेरा बहनोई छोटू यादव नशे का आदि हो गया था. जिस कारण कुछ दिन पूर्व 15 कट्ठा जमीन बेच दिया था. जिस कारण पति पत्नी में लगातार अनबन होती थी. इसी बीच बुधवार की देर रात छोटू यादव पिता गजेंद्र यादव बेलसरा वार्ड संख्या दस निवासी ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी को गले में फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया और हत्यारोपित पति थाना पहुंचकर खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
