उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉ मो अतहर सम्मानित

मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र किया भेंट

By PRAPHULL BHARTI | March 19, 2025 6:59 PM

-2- प्रतिनिधि, फारबिसगंज सहरसा में स्थित लॉर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्य अधिवेशन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के फारबिसगंज शाखा के सचिव सह डॉ मो अतहर को सम्मानित किये जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है. बताया जाता है कि उक्त अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह ने अपने हाथों से डॉ मो अतहर को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. बताया जाता है कि प्रसिद्ध चिकित्सक हड्डी, जोड़, नस व रीढ़ रोग विशेषज्ञ आइएमए फारबिसगंज शाखा के सचिव डॉ मो अतहर को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान किये जाने को लेकर एसोसिएशन ने उन्हें सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है