डीएम ने सीडीपीओ व एमओ का रोका वेतन, सीओ को दी चेतावनी
बैठक में डीएम ने दिये कई दिशा निर्देश
अररिया. डीएम विनोद दूहन की अध्यक्षता में सोमवार को पलासी प्रखंड सभागार में सभी प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की गहन समीक्षा की. विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजना संबंधी कार्यों की प्रगति व उपलब्धियों की जिलाधिकारी ने समीक्षा की. इससे पूर्व अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पीडीएस, धान अधिप्राप्ति, स्वास्थ्य, कृषि, जीविका, मनरेगा, पंचायती राज, पीएचइडी सहित अन्य विभागीय अधिकरियों के साथ संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में एमओ ने बताया कि इस वर्ष पीडीएस की तीन लाइसेंस रद्द किये गये हैं. जिलाधिकारी ने पीडीएस की रिक्तियां व लाभुकों को राशन वितरण संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए इसे लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिये. धान अधिप्राप्ति का कार्य सुचारु रूप से संचालित किये जाने की जानकारी बीसीओ ने दी. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि पीएचसी में पांच चिकित्सक कार्यरत हैं. एक्स-रे, सीबीसी, पैथोलॉजी व आई टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है. बैठक में मनरेगा के तहत बने खेल मैदानों की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने खेल मैदान के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय पलासी का निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रखंड कार्यालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, निर्वाचन शाखा के में प्रतिनियुक्त अनुपस्थित कर्मी व अंचल कार्यालय लगे दो कंप्यूटर खराब होने के मामले में संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. इस क्रम में बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया. पीडीएस संबंधी संबंधित शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व आंगनबाड़ी से संबंधित शिकायत पर सीडीपीओ के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक का आदेश जिलाधिकारी ने दिया. अंचल अधिकारी को भी विभागीय कार्यों में किसी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिलास्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद थे.7
—-योजनाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
अररिया. जिलाधिकारी विनोद दूहन ने सोमवार को पलासी प्रखंड अंतर्गत नकटाखुर्द पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता व समय-सीमा की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने निर्धारित समय व मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने नकटाखुर्द पंचायत में स्थापित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कचरा प्रबंधन की व्यवस्था, संचालन की स्थिति व स्वच्छता से जुड़े पहलुओं की जानकारी ली. यूनिट के नियमित व प्रभावी संचालन पर उन्होंने विशेष जोर दिया. जिलाधिकारी ने पलासी प्रखंड अंतर्गत रतवा नदी में हो रहे कटाव कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कटाव की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक सुरक्षात्मक व तकनीकी उपाय यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. ताकि भविष्य में नदी कटाव से होने वाले नुकसान को रोका जा सके. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों से रू-ब-रू होते हुए पीडीएस, आंगनबाड़ी केंद्र व खाद की दुकानों से संबंधित जानकारी प्राप्त की. लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अगले दो दिनों के तक प्रत्येक पंचायत में पीडीएस, आंगनबाड़ी केंद्र व खाद की दुकानों का सघन निरीक्षण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. ताकि आमजन को निर्धारित समय पर सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके.8डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
