डीएम ने एचडीएफसी बैंक का किया उद्घाटन
जिसका सिविल अच्छा हो उसे लोन अवश्य दें
-7- प्रतिनिधि, परवाहा सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने रानीगंज बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक रानीगंज शाखा का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद डीएम अनिल कुमार ने शाखा प्रबंधक प्रभाकर कुमार व क्लस्टर हेड मंजीत झा को कई निर्देश दिये. डीएम ने ब्रांच मैनेजर को कहा कि जिसका भी सिविल अच्छा हो, वे लॉन लेने बैंक आये तो उनको लोन जरूर दें. लॉन देने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. डीएम ने एचडीएफसी के ब्रांच मैनेजर को ग्राहकों की मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी निर्देश दिये. वहीं ब्रांच मैनेजर प्रभाकर कुमार ने कहा कि एचडीएफसी में सभी तरह के अकाउंट खोले जाते हैं. ग्राहकों का अच्छा ट्रांजेक्शन होने पर क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराए जाते हैं. मौके पर रानीगंज बीडीओ रितम कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
