श्रमिकों के बीच लेबर कार्ड का वितरण

लेबर डे पर किया पौधरोपण

By PRAPHULL BHARTI | May 4, 2025 8:39 PM

-2-प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में लेबर डे के अवसर पर श्रम-भवन अररिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के बाद डीएलएसए सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव ने श्रमिकों के बीच उनके लाभ व उनके कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही चयनित सात श्रमिकों को लेबर कार्ड का वितरण भी किया. जबकि एक लाभुकों को विवाह व सहायता का चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम के बाद परिसर में अवर न्यायाधीश व अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने पौधरोपण भी किया. इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी सुबोध कुमार, जिला श्रम-अधीक्षक अमित कुमार सहित समस्त प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है