लोगों को दी आपदा से बचाव की जानकारी

सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम के तहत दी जानकारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 28, 2025 7:43 PM

अररिया. सक्षम-बुनियाद केंद्र अररिया के तत्वावधान में शुक्रवार को अररिया प्रखंड अंतर्गत कमलदहा पंचायत व फारबिसगंज के ढोलबज्जा पंचायत में सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग व आमजनों को आपदा के समय सुरक्षित रहने, इससे बचाव संबंधी बचाव उपाय अपनाने, प्रारंभिक प्रतिक्रिया कौशल विकसित करने सहित अन्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रतिभागियों को इसके लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का नेतृत्व एसडीआरएफ टीम ने किया. टीम में एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर सच्चिदानंद राय, सिपाही प्रेम राज, सत्यप्रकाश, चंदन कुमार सहित अन्य शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को भूकंप के समय सुरक्षित रहने, आकस्मिक बाढ़, नदी या तालाब में डूबने से बचाव, आग लगने की स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया, आकाशीय बिजली से सुरक्षा, आपदा के समय दिव्यांगजनों के लिये विशेष सावधानी संबंधी तकनीक की जानकारी दी गयी. मौके को संबोधित करते हुए जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ने कहा कि आपदा कभी पूर्व सूचना देकर नहीं आती. ऐसे में इस तरह का प्रशिक्षण जीवन रक्षक साबित हाो सकता है. आपदा से बचाव संबंधी तकनीक की जानकारी हर एक नागरिक के लिये जरूरी है. कमलदाहा में प्रशिक्षण के दौरान बुनियाद केंद्र के स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ कुमार साहब, सुरक्षा प्रहरी विजय, पंचायत के मुखिया मासूम अनवर, सरपंच फैयाज अहमद सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि सहित कुल 39 प्रतिभागी शामिल थे. वहीं ढोलबज्जा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि गोपी कुमार, मुखिया बीरेंद्र पासवान सहित कुल 43 प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है