लैलोखर व हरिरा मेंउप स्वास्थ्य केंद्र की मांग
पीएचसी के लिए 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है
कुर्साकांटा. एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने व सबों को मिले स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लगातार कवायद कर रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र का ग्राम पंचायत लैलोखर व हरिरा में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से ग्रामीणों को 12 किलोमीटर की दूरी तय कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा आना पड़ता है. ग्रामीणों की परेशानी उस वक्त बढ़ जाती है. जब किसी परिवार में प्रसव पीड़ा होती है. मुखिया मो मतलुब आलम, पंसस प्रतिनिधि मो मंसूर आलम, हरिरा मुखिया जयकृष्ण सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर जमीन भी उपलब्ध है. उसके बावजूद उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित नहीं हो रहा है. जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से ग्राम पंचायत हरिरा व लैलोखर में अविलंब उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
