पीडीएस डीलर लाभुकों को ई केवाईसी कराने के लिए करें जागरूक : एसडीओ

स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा भवन के परिसर में मंगलवार को अनुमंडल के तीनों प्रखंड फारबिसगंज, नरपतगंज व भरगामा के एमओ ने तीनों प्रखंड के पीडीएस डीलरों के साथ एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक की.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 16, 2025 9:45 PM

एसडीओ ने किया पीडीएस डीलरों के साथ बैठक फारबिसगंज. स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा भवन के परिसर में मंगलवार को अनुमंडल के तीनों प्रखंड फारबिसगंज, नरपतगंज व भरगामा के एमओ ने तीनों प्रखंड के पीडीएस डीलरों के साथ एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक की. एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने तीनों प्रखंड के पीडीएस डीलरों को निर्देशित किया कि राशन कार्ड के लाभुकों का शतप्रतिशत ई केवाईसी कराना अनिवार्य है. सभी पीडीएस डीलर राशन कार्ड के लाभुकों का ई केवाईसी करें व लाभुकों को ई केवाईसी कराने के लिए जागरूक भी करें. राशन कार्ड के प्रत्येक लाभुकों को ई केवाईसी कराना अनिवार्य है, इसलिए लाभुकों को जागरूक कर 31 दिसंबर तक शतप्रतिशत लाभुकों का ई केवाईसी करायें. इसके अलावा एसडीओ ने बैठक में मौजूद तीनों प्रखंड के पीडीएस डीलरों को अन्य आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया, जबकि बैठक में मौजूद फारबिसगंज एमओ इंद्रजीत कुमार, नरपतगंज एमओ पुनिता कुमारी, भरगामा एमओ गणेश कुमार ने भी मौजूद पीडीएस डीलरों को शतप्रतिशत लाभुकों का ई केवाईसी कराये जाने को लेकर आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से पीडीएस डीलरों में अरुण निराला,उदयानंद मेहता, नैय्यर आलम,इकराम अंसारी,अमित कुमार,आशुतोष कुमार,अजहर आलम, रामनाथ चौधरी, मो निजामुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है