Bihar News: नोट नम्बर 786 के चक्कर में कंगाल हुआ बिहार का मजदूर, करोड़पति बनने की चाहत में ठग को भेज दिए डेढ़ लाख रुपए

Bihar News: बिहार के अररिया के नरपतगंज निवासी मजदूर सुरेंद्र उरांव साइबर ठगों के जाल में फंस गया. करोड़पति बनने के लालच में उसने ठग को 1.5 लाख रुपये भेज दिए. ठगी का पता चलते ही वह पुलिस के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचा.

By Anshuman Parashar | August 8, 2025 9:28 PM

Bihar News: बिहार के अररिया में नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा पश्चिम का रहने वाला मजदूर सुरेंद्र उरांव करोड़पति बनने के लालच में साइबर ठगों के जाल में फंस गया. फोन पर झांसे में आकर उसने डेढ़ लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में ठगों को भेज दिए.

कैसे हुआ धोखा

कुछ दिन पहले सुरेंद्र के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. ठगों ने उसे बताया कि यदि वह 500 रुपये के नोट में “786” लिखा हुआ नोट जमा करता है, तो बदले में उसे 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. सुरेंद्र ने विश्वास करके अपने पास से 786 नंबर वाला एक 500 का नोट निकालकर ठगों के बताए गए खाते में भेज दिया.

10 लाख रुपये की जगह पहले 10 हजार मांगे

उसके बाद ठगों ने 10 लाख रुपये की जगह पहले 10 हजार रुपये मांगे, जो सुरेंद्र ने भेज दिए. फिर धीरे-धीरे गुरुवार और शुक्रवार को ठगों ने बार-बार पैसे की मांग की और कुल डेढ़ लाख रुपये तक वसूल लिए. जब सुरेंद्र ने पैसे भेजना बंद किया, तो ठगों ने पुलिस होने की धमकी देकर उसे डराया.

ठगी का खुलासा

शुक्रवार को सुरेंद्र को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है, जब एक कंप्यूटर दुकानदार ने उससे उसके खाते में पैसे कहां भेजे जाने की जानकारी मांगी. यह सुनकर सुरेंद्र ने तत्काल नरपतगंज थाना पहुंचकर शिकायत की.

Also Readगंगा के उफान से सुल्तानगंज तबाह, नमामि गंगे घाट बंद और भक्तों की एंट्री पर लगी रोक