गणेश महोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़
मीठा पुलाव व खिचड़ी का लगाया जाता है भोग
अररिया. शहर के ओम नगर वार्ड संख्या आठ में हो रहे 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का अष्टमी पूजा बुधवार को संपन्न हुआ. यहां 11 दिवसीय गणेश महोत्सव 2008 से ही करीब 18 वर्ष से ही होता आ रहा है. हर वर्ष भव्य आयोजन किया जाता है. आयोजक समिति द्वारा यहां संध्या आरती के पश्चात नित्य गणपति बप्पा को महाभोग चढ़ाया जाता है. जिसमें मुख्य रूप से खीर का भोग व मीठा पुलाव व खिचड़ी का भोग चढ़ाया जाता है. गणेश महोत्सव को सफल बनाने में गणेश पूजनोत्सव समिति के संयोजक गगन कुमार झा, राम कुमार उर्फ राजू राय, अविनाश कुमार पप्पू साह, सुभाष जायसवाल, फुन्नी सिंहा, नितेश सिंह, नीरज कुमार, धीरज कुमार पासवान, रूपेश भगत,नीरज झा, कृष्णा पासवान,धीरज वत्स, सत्यमसिंह, अनिल पोद्दार, रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
