गणेश महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
2017 से हो रहा गणेश महोत्सव का आयोजन
अररिया. शहर के ओमनगर व चित्रगुप्त नगर में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इन दोनों स्थानों पर स्थापित गणेश पूजा पंडालों में संध्या आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. पंडालों में विराजमान भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के लिए आस्था व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गुरुवार को चित्रगुप्त नगर पूजा पंडाल में मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा ने भगवान गणेश की आरती की जहां भक्तों की भीड़ रही. चित्रगुप्त नगर पूजा समिति के विजय जैन ने बताया कि यहां वर्ष 2017 से वार्ड वासियों व स्थानीय लोगों के सहयोग से गणेश महोत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं. ———-
नुक्कड़ नाटक का आयोजन
अररिया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की अररिया आरएस शाखा ने गणपति पंडाल में 03 सितंबर को नेत्रदान जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक किया. पंपलेट बंटे साथ ही नेत्रदान के लिए फॉर्म भरवाए नारे लगवाए. मंदिर कमेटी ने हमलोग का साथ दिया. हमारे कार्य की भरपूर प्रशंसा की गयी.23डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
