नव निर्वाचित विधायक को दी बधाई

विस क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क का किया जायेगा विकास

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 17, 2025 6:01 PM

पलासी. जोकीहाट विधानसभा सीट से एआइएमआइएम प्रत्याशी मो मुर्शीद आलम की जीत से उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है. उनके समर्थक उनके पैतृक गांव व जोकीहाट चुनावी कार्यालय पहुंच कर जीत की बधाई दे रहे हैं. सोमवार को सैकड़ों समर्थकों ने उनके आवास फरसाडांगी मियांपुर पहुंच कर उन्हें जीत की बधाई दी. वहीं युवाओं ने जोकीहाट के नव निर्वाचित विधायक मो मुर्शिद आलम से उनके आवास पर मुलाकात कर अंग वस्त्र व फूल माला से सम्मानित करते हुए बधाई दी है. बधाई देने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, मो अली, दयानंद चौधरी, शाहबाज आलम, मुन्ना मंडल, शमशाद आलम, फिरोज आलम, आदि शामिल हैं. इस मौके पर नव निर्वाचित विधायक मुर्शीद आलम ने कहा कि जोकीहाट विधानसभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क पुल पुलिया का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि जोकीहाट के विभिन्न कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार को मिटाना उनकी प्राथमिकता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है