पशु अस्पताल से कंप्यूटर की चोरी

थाने में की मामले की शिकायत

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 22, 2025 8:26 PM

अररिया. अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के पैकटोला पंचायत के फरौठा हाट स्थित पशु अस्पताल का ताला तोड़कर कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने पशु अस्पताल से कंप्यूटर, सीपीयू माउस, प्रिंटर, मोटर की चोरी कर ली. चोरी की जानकारी लोगों को सोमवार की सुबह हुई. जब चिकित्सक अस्पताल पहुंचे तो देखा कि मेन गेट व अन्य कमरे का ताला टूटा हुआ है व कीमती समान गायब हैं. इसको लेकर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार हर्षवर्धन ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है