एक माह के अंदर दिये कार्य को करें पूरा
आरपीएलवाई व केएए की बैठक में दिये कई निर्देश
कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को सामाजिक सुरक्षा समेत कबीर अंत्येष्टि योजना के कुशल संचालन व उक्त योजना को लेकर पूर्व में मिले निर्देश का निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने को लेकर बैठक की. बैठक की जानकारी देते पंचायत सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना को लेकर प्रत्येक पंचायत से 12 आवेदन प्राप्त किया जाना था जिसके विरुद्ध अबतक महज 67 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. वहीं राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत प्रत्येक पंचायत से 06 कुल 78 आवेदन प्राप्त किया जाना था. लेकिन 78 आवेदन के विरुद्ध महज चार आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. इसे लेकर प्रत्येक पंचायत के पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक को निर्देश दिया गया है कि आगामी एक माह के अंदर निर्देशित कार्य को पूर्ण किया जाना है. इस मौके पर उर्दू अनुवादक मुरसलिम, पंचायत सचिव जिछु कुमार, रंजीत कुमार, बिजेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक अंगद कुमार, कन्हैया कुमार, रूबी कुमारी, काजल कुमारी समेत दर्जनों कार्यपालक सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
