सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता बढ़ाने के लिये होगा कोचिंग का संचालन
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार राज्य हज समिति पटना द्वारा राज्य कोचिंग योजनान्तर्गत सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में जिले के सफल अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक प्रशिक्षण के लिए कोचिंग संचालन को लेकर निर्देशित किया गया है.
अररिया. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार राज्य हज समिति पटना द्वारा राज्य कोचिंग योजनान्तर्गत सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में जिले के सफल अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक प्रशिक्षण के लिए कोचिंग संचालन को लेकर निर्देशित किया गया है. सिपाही भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जिला में अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय अररिया द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण के लिए कोचिंग संचालित किया जाना है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभ्यर्थियों को आगामी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार करना है. अतः लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय अररिया में संपर्क करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि ससमय प्रशिक्षण कार्य संचालित किया जा सके. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय अररिया से संपर्क किया जा सकता है. इस संबंध में जानकारी के लिए दूरभाष संख्या-06453-223517 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
