बाबा मकसूद अली के मजार पर की चादरपोशी
उर्स का हुआ आयोजन
ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 मोमिन टोला पलासी खानका सुजातिया मकसुदिया में शनिवार की रात डॉ हाजी मकसूद अली कादरी फरीदी के मजार शरीफ पर उर्स का आयोजन किया गया. 34वें उर्स के मौके पर सबसे पहले जलसा का आयोजन हुआ. मदरसा दारूल उलूम सुजातिया मकसुदिया के बच्चों द्वारा कुरआन शरीफ की तिलावत से जलसा का आगाज किया गया. जलसा में वक्ताओं में मौलाना रेहान रेजा समसी मोहनियां, शायरे इसलाम हसनैन राजा बैसी पूर्णिया, मौलाना इब्राहिम पूर्णिया, मौलाना नदीम मोहनिया, मौलाना सदाकत दहगावां आदि ने संबोधित किया. जलसा समाप्त होने के बाद रात 12 बजे बाबा मकसूद अली कादरी फरीदी के मजार शरीफ पर चादरपोशी की गई. उर्स में मुल्क के माएनाज ओलमाएकराम सुफियाएएजाम तसरीफ लाकर बाबा मकसूदिया के जीवनी पर आधारित तकरीर व नात शरीफ पढ़े. खानका के सज्जादा नशी अल्हाज मो सिद्दीक अंसारी कादरी फरीदी व मदरसा सुजातिया मकसुदिया के नाजिम मौलाना अब्दुल माजीद नईमी ने मुल्क की बेहतरी के लिए दुआ मांगी. उर्स में नेपाल, सिकटी, कलियागंज, बहादुरगंज, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया व कटिहार के अकिदतमंदों ने मन्नतें मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
