पड़ोसियों के अधिकारों को लेकर मुहिम की शुरुआत

मुहिम की सफलता को ले स्थानीय इकाई के सदस्यों ने बैठक की

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 23, 2025 7:39 PM

फारबिसगंज. जमाअत-ए-इस्लामी हिंद स्थानीय इकाई ने आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज के नारे के साथ पड़ोसियों के अधिकारों को लेकर दस-दिवसीय मुहिम का शुरूआत की गयी. मुहिम की सफलता को लेकर स्थानीय इकाई के सदस्यों ने एक बैठक की. बताया जाता है कि यह मुहिम 21 से 30 नवंबर 2025 तक पूरे देश में प्रारंभ की गयी है. जिसका उद्देश्य पड़ोसियों के प्रति अच्छे व्यवहार व सद्भावना की भावना को फिर से जगाना व सामुदायिक संबंधों को मजबूत करना है. जमाअत के इकाई अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि इस्लाम पड़ोसियों के अधिकारों को बड़ा महत्व देता है. इसे एक सामंजस्यपूर्ण समाज की आधारशिला मानता है. बताया कि इस्लाम मे स्पष्ट रूप से न केवल निकटतम पड़ोसियों के साथ, बल्कि ‘अस्थाई पड़ोसी’ के रूप में निकट आए लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार करने का आदेश दिया गया है. जिसमें सहकर्मी, सहयात्री व यहां तक कि सड़क पर हमारे साथ चलने वाले लोग भी शामिल हैं. इस मुहिम के ज़रिए, हम मुसलमानों को इन अनिवार्य शिक्षाओं की याद दिलाना चाहते हैं. उन्हें अच्छे पड़ोसी बनने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं, ताकि समाज के सामने इस्लाम का सही चेहरा पेश किया जा सके. वहीं जमात के सदस्य कुर्बान अली ने कहा कि इस मुहिम में कई तरह कार्यक्रम होंगे, जैसे सभी धर्मों के पड़ोसियों के साथ मीटिंग, चाय सभाएं, महिलाओं व युवाओं के लिए विशेष प्रोग्राम, सद्भावना कार्यक्रम व विभिन्न धर्मों के बीच तालमेल को मज़बूत करने, इस्लाम के बारे में गलतफहमियों को दूर करने के लिए विभिन्न पंथों के भाइयों- बहनों तक पहुंचने पर विशेष जोर दिया जायेगा. इस मौके पर अध्यक्ष रिजवान खान, संयोजक अशरफ अली, सह संयोजक शमशेर अली, सदस्य कुर्बान अली, जुनैद अहमद, महबूब आलम, एतेहशाम इनाम, राजा अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है