निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य दो वर्षों से बंद

लोगों ने जतायी नाराजगी

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 30, 2025 7:26 PM

पलासी. प्रखंड मुख्यालय से सीधे जिला मुख्यालय पचकौड़ी चौक जाने वाली प्रमुख सड़क पर चिड़ियारी के समीप निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य करीब दो वर्षों से बंद रहने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस क्रम में विधायक, सांसद व विभाग मौन धारण किये हुए हैं. मालूम हो कि करीब पांच वर्ष पूर्व उक्त स्थान पर पुल निर्माण विभाग द्वारा पुल निर्माण कार्य संवेदक द्वारा प्रारंभ कराया गया था. संवेदक ने निर्माण कार्य शुरू किया, लेकिन घटिया सामग्री लगाने व काम में लापरवाही के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. वहीं संवेदक अपना सारा सामान निर्माण स्थल लेकर चला गया. तब से अभी तक पुल निर्माण कार्य पर ग्रहण लगा हुआ है. पुल निर्माण कार्य पर स्थानीय ग्रामीणों सहित आमजनों ने उक्त पुल निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है