कालाबाजारी का डीएपी व यूरिया जब्त, प्राथमिकी दर्ज

कुर्साकांटा पुलिस ने की कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 20, 2025 11:03 PM

कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सड़क से डहुआबाड़ी जाने वाली सड़क पर पुल के निकट यूरिया-डीएपी लदा एक पिकअप को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि जब्त पिकअप बीआर 11 जीडी 2743 से कालाबाजारी का 40 बोरी डीएपी व 15 बोरी यूरिया बरामद हुआ. हालांकि पिकअप चालक कोहरा का लाभ उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि कालाबाजारी के उद्देश्य से ले जा रहे जब्त यूरिया डीएपी की जानकारी कृषि विभाग दे दी गयी है. कृषि विभाग के प्रखंड कृषि समन्वयक संजीव कुमार प्रशांत के स्वलिखित बयान पर जब्त यूरिया, डीएपी व पिकअप के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीपेश साह ने बताया कि बरामद कालाबाजारी के डीएपी व यूरिया को कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मेसर्स एसकेआर ब्रदर्श के संचालक कुंदन कुमार को सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूरिया, डीएपी व पोटाश की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है