नयी सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष

गृह मंत्रालय मिलने पर सम्राट चौधरी को दी बधाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 23, 2025 7:02 PM

फारबिसगंज. बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी व उनके कुशल नेतृत्व को बधाई दी है. भाजपा के पूर्व जिला मंत्री दिलीप कुंअर ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार जो जनता के बीच वादा करती है वो पूरा कर के दिखाती है वहीं भाजपा नेत्री व कुशमाहा पंचायत की मुखिया पूजा केसरी ने कहा एनडीए गठबंधन की सरकार में चहुंमुखी विकास हो रहा है. शहर से गांव और खेत खलियानों तक सड़कों का जाल बिछ चुका है. वहीं भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्य और तेजी से आगे बढ़ेगा. समाजसेवी व जदयू नेता विमल मंडल ने कहा नीतीश सरकार द्वारा सभी जिलों में फैक्ट्री लगाया जायेगा. बिहार के आम जनमानस ने मोदी व नीतीश की सरकार पर अपना पुनः भरोसा दिखाया. उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृहमंत्री बिहार सरकार बनाने पर बधाई दी है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है