450 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक जब्त

कार्रवाई के दौरान तस्कर फरार

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 23, 2025 7:57 PM

नरपतगंज. फुलकाहा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बॉर्डर के समीप 450 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त की है. कार्रवाई के दौरान बाइक सवार तस्कर फरार हो गया. मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की रात शराब तस्कर बाइक पर शराब लेकर नेपाल से बॉर्डर के रास्ते फुलकाहा थाना क्षेत्र प्रवेश कर रहे थे. इस बीच पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बॉर्डर के समीप बाइक सवार तस्कर को रोकने की कोशिश की. लेकिन बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया. तस्कर बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गये. पुलिस ने बाइक समेत 450 बोतल नेपाली शराब जब्त कर ली. मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि शराब सहित बाइक जब्त किये जाने के मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही तस्करों की पहचान कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है