रोड किनारे खड़े हाइवा से जा टकराया बाइक सवार, मौत

चिकित्सक ने देखते ही घायल बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया गया.

By PRAPHULL BHARTI | April 22, 2025 7:25 PM

रोड किनारे खड़े हाइवा से जा टकराया बाइक सवार, मौत बथनाहा बथनाहा थाना क्षेत्र के मंडल चौक के समीप मंगलवार को एनएच 527 सड़क पर खड़ी हाइवा से एक बाइक चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिसमें बाइक चालक घायल हो गया. जानकारी अनुसार बाइक सवार बथनाहा बस्ती निवासी 73 वर्षीय धीरेंद्र झा बथनाहा हटिया चौक से सब्जी खरीद कर वापस अपने घर आ रहा था. इसी दौरान खड़े हाइवा को पीछे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर बुरी तरह से घायल हो गया. घायल बाइक सवार को आनन-फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सक ने देखते ही घायल बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया गया. मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया है. वहीं मामले को लेकर बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा की परिजनों के तरफ से किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है