भरगामा के पैक्स अध्यक्ष को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री आदर्श प्रोत्साहन योजना के तहत किया सम्मानित

By PRAPHULL BHARTI | March 22, 2025 7:09 PM

-2- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के खुटहा बैजनाथपुर पैक्स को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मानित किया गया. बिहार में यह योजना दूसरी बार लागू की गयी. जिसके तहत योग्य पैक्स अध्यक्षों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया गया था. जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के आधार पर खुटहा बैजनाथपुर पैक्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसके लिए पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता को तीन लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया. पटना के दशरथ मांझी श्रम व नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जयप्रकाश मेहता को पुरस्कार प्रदान किया. यह सम्मान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदंडों पर आधारित था. जिनकी मॉनिटरिंग विभागीय स्तर पर की गयी. ओवर ऑल बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर खुटहा बैजनाथपुर पैक्स को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के लिए चुना गया. मालूम हो कि पिछले वर्ष भी खुटहा बैजनाथपुर पैक्स ने उत्कृष्ट कार्यों के चलते दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इस बार शीर्ष स्थान प्राप्त कर इस पैक्स ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है. पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व की बात है. इससे किसानों की सेवा करने में व अधिक मदद मिलेगी. उन्होंने पंचायत के समस्त किसानों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया. जिनके सहयोग से यह सफलता संभव हो पाई. उन्होंने पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य का विशेष रूप से आभार जताया. इस उपलब्धि पर क्षेत्र के नेताओं व गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है