बढ़ती ठंड व शीतलहर में बरतें सतर्कता

तेज पछुआ हवा की वजह से जनजीवन प्रभावित

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 23, 2025 8:09 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अहले सुबह से ही तेज पछुआ हवा की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा. ठिठुरन भरी ठंड व कनकनी की वजह से आमजन देर सुबह तक अपने-अपने घरों में दुबके रहे. वहीं सड़कें सुनसान रही. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि बढ़ती ठंड को लेकर सेहत का पूरा ध्यान रखें. खासकर वृद्धजन व बच्चों को गर्म कपड़े के साथ बह रही ठंडी हवा से दूर रखें. खाना गर्म व ताजा ही खाएं, जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें. इसके साथ ही ठंड के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. किसी भी तरह की स्वास्थ्यगत परेशानी हो, तो अविलंब निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सकों से जरूरी परामर्श लें.

सार्वजनिक स्थानों पर जलाया अलाव

कुर्साकांटा. एक सप्ताह से क्षेत्र में जारी भीषण ठंड से बचाव के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी है. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि करीब एक दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. सीओ आलोक कुमार ने बताया प्रखंड कार्यालय, कुर्साकांटा थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्य चौक, बस स्टैंड, हत्ता चौक, दुर्गा स्थान चौक, कपड़फोड़ा, पगडेरा, मेहंदीपुर समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. वहीं अन्य सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर उक्त स्थल पर अलाव का इंतजाम किया जा रहा है.

अलाव के इंतजाम के साथ जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरित

सिकटी. भीषण ठंड को देखते हुए सोमवार को प्रखंड प्रशासन ने क्षेत्र में जगह-जगह अलाव का इंतजाम किया है. वहीं जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरित किया जा रहा है. सिकटी सीओ मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि सिकटी सीमा सड़क के किनारे सैदाबाद, पहाड़ा कासत, उफरैल चौक समेत अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. वहीं बीडीओ परवेज आलम व सीओ मनीष कुमार ने कुल 61 गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल भी वितरित किया. सीओ ने बताया कि एबीएम पथ स्थित फुटानी चौक, बरदाहा बाजार, कॉलेज चौक, गुज्जन चौक सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का इंतजाम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है