आवास सर्वे का बीडीओ ने किया निरीक्षण

कर्मियों को दिये कई निर्देश

By PRAPHULL BHARTI | March 12, 2025 9:17 PM

-5-प्रतिनिधि, सिकटी पीएम आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे कार्य का बीडीओ परवेज आलम ने प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में जाकर हो रहे सर्वे का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी शासन द्वारा निर्धारित आवास पात्रता की मानक में आते हो उन्हें आवास का लाभ हर हाल में दिया जायेगा. आवास दिलाने के नाम पर किसी भी बिचौलिया द्वारा पैसे की मांग की जा रही हो तो एक रुपये नहीं देना है. बीडीओ ने कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराना प्राथमिकता है. बीडीओ ने आवास सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार सर्वे करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है