सर्वे में तेजी लाने की बीडीओ ने दिया निर्देश

परिवार के सभी सदस्यों का आधार होना जरूरी

By PRAPHULL BHARTI | March 24, 2025 9:44 PM

-5-प्रतिनिधि, सिकटी

बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में पीएम आवास योजना प्लस टू के चल रहे सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने को लेकर सर्वेयर टीम के साथ बैठक आयोजित की. सर्वेयर को सर्वे कार्य में गति लाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गरीबों व वंचितों के पात्रता रखने वाले ग्रामीणों का सर्वेक्षण ग्रामीण आवास सहायकों, सुपरवाइजर व अन्य के द्वारा किया जा रहा है. लगातार इसकी अनुश्रवण की जा रही है. उन्होंने आवास पर्यवेक्षक को पंचायत वार सर्वेक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने का सख्त निर्देश दिया. साथ हीं सर्वेक्षण कार्यों का जायजा लेने के लिए उन्होंने लोगों से बातचीत करने का निर्देश दिया. उन्होंने सर्वेयर को एक दिन में कम से कम पांच सर्वे करने के निर्देश दिये. बताया कि ईंट की दीवार होने पर आवास का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. सर्वे के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आवास के लिए स्वीकृति महिला के नाम होगी, जबकि मुखिया के रूप में पुरुष का नाम दर्ज हो सकता है. आवास प्लस एप के माध्यम से सर्वेयर को आवेदक के घर के साथ उसका मकान के साथ फोटो सहित जरूरी डिटेल के साथ भरना होगी. बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि आगामी 31 मार्च तक सर्वेक्षण कार्य किया जाना है.———————–

आवास सहायक ने किया डोर टू डोर सर्वे

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या 03 में सोमवार को पीएम आवास प्लस योजना के तहत सर्वे कार्य किया गया. मुखिया मो फिरोज आलम ने बताया कि पीएम आवास प्लस योजना के तहत सर्वे कार्य किया जा रहा है. सर्वे कार्य आगामी 30 मार्च तक चलेगा. सर्वे कार्य को लेकर घर घर घूमकर योग्य लाभार्थी का चयन किया जा रहा है. मुखिया श्री आलम ने बताया कि सर्वे कार्य प्राप्त निर्देश के आधार पर किया जा रहा है. वहीं आवास सहायक ग्रामीण मो रफीक आलम ने बताया कि अबतक पंचायत में 11 सौ से अधिक योग्य लाभार्थी का चयन कर सर्वे सूची में शामिल किया गया है. —————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है