बीएड की आंतरिक परीक्षा जारी

आंतरिक परीक्षा के प्रथम सत्र में 100 छात्र दे रहे परीक्षा

By PRAPHULL BHARTI | April 12, 2025 7:39 PM

16- प्रतिनिधि, फराबिसगंज फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के बीएड विभाग द्वारा संचालित बीएड की आंतरिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है. बीएड सत्र 2024-26 का आंतरिक परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है. परीक्षा प्रारंभ होते ही बीएड विभाग के एचओडी डॉ विपिन कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक संतोष कुमार झा, विभूति कुमार ने परीक्षा हॉल पहुंचकर संचालित परीक्षा का जायजा लिया. इस मौके पर बीएड प्रभाग के एचओडी डॉ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएड संचालित आंतरिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में मोबाइल वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना वर्जित है. आंतरिक परीक्षा के प्रथम सत्र के 100 छात्र हैं जो उपस्थित होकर परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा को सफलता पूर्वक संचालन में डॉ आरपी मौर्य, डॉ मो कलाम,राजेश कुमार,अनंत शंकर, राहुल कुमार,रंजीत कुमार, पवन कुमार सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है