नप कार्यालय में बन रहा आयुष्मान कार्ड

पांच लाख तक का इलाज होगा फ्री

By PRAPHULL BHARTI | May 26, 2025 6:40 PM

-11- प्रतिनिधि, जोगबनी सोमवार को जोगबनी नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए काउंटर लगाया गया. यहां पात्र लोगों द्वारा निशुल्क कार्ड के लिए आवेदन किया जा रहा है. योजना के तहत गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को सालाना 05 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस संबंध में नप जोगबनी के सीटी मैनेजर सफी अहमद ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए जोगबनी कार्यालय परिसर व बथनाहा में काउंटर लगाये गये हैं. पात्र व्यक्ति आधार कार्ड व राशन कार्ड के साथ काउंटर पर जाकर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है