विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
अररिया. अररिया प्रखंड अंतर्गत राजकीय बालिका विद्यालय रजोखर में महिला व बाल विकास निगम द्वारा संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन द्वारा बुधवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 02 से 12 सितंबर तक इसका आयोजन किये जाने की जानकारी है. इसमें हर दिन अलग-अलग थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. आयोजन के पहले दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में समाज में बेटियों व महिलाओं के विकास के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम में बालिकाओं को हिंसा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सशक्तिकरण, रोजगार, उद्यमिता, साइबर सुरक्षा व अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. राज्य व केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उन्हें दी गयी. इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक, जिला हब के कर्मी, वन स्टॉप सेंटर के कर्मी व स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
