मांगों के समर्थन में आशा ने किया प्रदर्शन

दस हजार रुपये मानदेय करने की मांग

By PRAPHULL BHARTI | May 22, 2025 7:37 PM

-15-प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार राज्य आशा संघ के आह्वान पर सात सूत्री मांगों के समर्थन में आशा फैसिलिटेटर संघ फारबिसगंज के बैनर तले आशा व फैसिलिटेटर की हड़ताल जारी रही. हड़ताल के तीसरे दिन आशा ने अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंच कर अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही आशा ने कहा कि 07 सूत्री मांगों के समर्थन में 20 से 24 मई तक वे सभी हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आज तीसरा दिन है. प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी 07 सूत्री मांगो में क्रमशः 2023 में हुए समझौते के अनुरूप आशा व आशा फैसिलिटेटर के मासिक मानदेय एक हजार व पच्चीस सौ रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये करने संबंधी आदेश अविलंब निर्गत करने. पिछले छह माह से लंबित मानदेय का भुगतान अविलंब करने व इसके लिए दोषी अधिकारियों की जिम्मेवारी तय करने, पिछला सारा बकाया का भुगतान करते हुए पोर्टल व्यवस्था में सुधार करने, रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष करने व सेवानिवृत्ति के समय 10 लाख का रिटायरमेंट पैकेज देने व अनिवार्य मासिक पेंशन की सुविधा देने, आशाओं को विभिन्न तरह के कामों के लिए जो प्रोत्साहन राशि मिलती है, उसका पुनरीक्षण करने सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर मौजूद संघ की अध्यक्ष रीना कुमारी, उपाध्यक्ष क्रमशः बुधिया देवी व गीता देवी, महामंत्री फूल कुमारी देवी, मंत्री अंजू देवी, कोषाध्यक्ष रेणुका रिया, संरक्षक जहां आरा, सलाहकार सुष्मिता भारती व व्यवस्थापक दुलारी देवी,रागिनी देवी, सानी देवी अनीता देवी, पुष्पा देवी, पूनम देवी,मोनिका देवी सहित अन्य आशा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है