सात ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
-9-प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी नगर परिषद के टिकुलिया बस्ती में एसएसबी सी समवाय के जवानों ने गुप्त सूचना पर सात ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान विराटनगर वार्ड संख्या 04 निवासी सुधीर कुमार खनाल पिता शंभु प्रसाद खनाल के रूप में हुई है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. सहायक कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी के अनुसार यह गिरफ्तारी टिकुलिया खजुरबाड़ी पथ पर की गयी. गुप्त सूचना पर जब उक्त युवक की जांच की गयी तो उसके पास से ब्राउन शुगर एक बाइक व एक मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल कराकर जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
