अररिया के आइआरएस अधिकारी सालिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भेजे गये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, बने एमएसएमई के निदेशक

By PRAPHULL BHARTI | March 26, 2025 7:25 PM

-10-प्रतिनिधि, अररिया जिले के लिए एक गर्व की बात ये है कि अररिया निवासी वरीय आइआरएस अधिकारी मो सालिक परवेज को केंद्र सरकार में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. भारतीय राजस्व सेवा के वर्ष 2009 बैच के अधिकारी सालिक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उन्हें सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रम मंत्रालय में निदेशक बनाये गये हैं. जानकारी के अनुसार सालिक फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर में सेंट्रल जीएसटी में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. वे जल्द ही दिल्ली में संबंधित मंत्रालय में अपना पद संभालेंगे. सालिक के दोनों छोटे भाई अम्बर परवेज व अनस परवेज विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. माता पिता व अन्य परिजन शहर के वार्ड संख्या 28, बसंतपुर में रहते हैं. सालिक परवेज के पिता एक दैनिक अखबार में पत्रकार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है