रेड रिबन क्विज में अररिया को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

जिला से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ठेकपुरा (रानीगंज) की छात्रा गुमगम कुमारी व प्रियंका कुमारी ने 30 जुलाई को बीएसएसीएस पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया

By DHIRAJ KUMAR | August 5, 2025 11:13 PM

अररिया.

जिला से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ठेकपुरा (रानीगंज) की छात्रा गुमगम कुमारी व प्रियंका कुमारी ने 30 जुलाई को बीएसएसीएस पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा 7 से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में राज्य के सभी 38 जिलों ने भाग लिया. राज्य में सर्वाधिक 100 विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये बीएसएसीएस पटना द्वारा शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन, अररिया को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. यह सम्मान नोडल शिक्षक नरसिंह नाथ मंडल व सचेंद्र कुमार ने पटना में प्राप्त कर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को समर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है