आरा ने सीतामढ़ी को मुंगेर ने फारबिसगंज को हराया
दर्शकों ने उठाया मैच का आनंद
फारबिसगंज. स्थानीय प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी अमन सिंह राजपूत व शरीम अकरम के स्मृति में एमएससीसी के द्वारा स्थानीय हवाई अड्डा मैदान के परिसर में आयोजित किये गये एएसआर कप 2025 के सीजन 06 का क्वार्टर फाइनल का पहला मैच बुधवार को अतुल इलेवन आरा बनाम उत्तम इलेवन सीतामढ़ी के बीच व दूसरा मैच रुद्रा इलेवन मुंगेर बनाम अमन इलेवन फारबिसगंज के बीच खेला गया. क्वार्टर फाइनल के पहला मैच को अतुल इलेवन आरा ने उत्तम इलेवन सीतामढ़ी को 44 रन से हरा कर मैच जीत लिया. जबकि दूसरे मैच में रुद्रा इलेवन मुंगेर ने फारबिसगंज को 24 रन से हरा कर मैच जीत लिया. क्वार्टर फाइनल के प्रथम मैच में अतुल इलेवन आरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 09 विकेट खोकर 176 रन बनाया. अतुल इलेवन आरा के खिलाड़ी उत्कर्ष यादव ने 17 गेंद पर 45 रन, गोलू रैना ने 15 गेंद पर 39 रन, करण राज ने 17 गेंद पर 25 रन, रामू यादव ने 08 गेंद पर 19 रन बनाया. जबकि क्षेत्र रक्षण कर रहे उत्तम इलेवन सीतामढ़ी के टीम के गेंदबाजों में राजा पांडेय ने 03 ओवर में 39 रन देकर 03 विकेट, राजा डी ने 03 ओवर में 17 रन दे कर 03 विकेट, ऋषभ सिंह ने 03 ओवर में 36 रन देकर 02 विकेट व हिमांशु कुमार ने 03 ओवर में 35 रन देकर 01 विकेट लिए. जबकि जवाबी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी उत्तम इलेवन सीतामढ़ी की टीम 15 ओवर में 09 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाया. तुषार वर्मा ने 21 गेंद पर 35 रन, एमडी इफ्तेखार ने 22 गेंद पर 26 रन, हिमांशु कुमार ने 07 गेंद पर 18 रन, गंभीर यादव ने 03 गेंद पर 12 रन बनाया. जबकि क्षेत्र रक्षण कर रही अतुल इलेवन आरा के टीम के गेंदबाज प्रियांशु ने 02 ओवर में 19 रन देकर 02 विकेट, सोनू कुमार ने 03 ओवर में 18 रन देकर 02 विकेट, प्रिंस सिंह ने 03 ओवर में 33 रन देकर 02 विकेट, हर्ष यादव ने 03 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट लिए. जबकि एएसआर कप 2025 के सीजन 06 का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में रुद्रा इलेवन मुंगेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 09 विकेट खोकर 214 रन बनाया. आनंद सिंह ने 26 गेंद पर 62 रन, नोमान ने 13 गेंद पर 33 रन, तनवीर ने 09 गेंद पर 23 रन, अमित मंडल ने 11 गेंद पर 20 रन बनाया. जबकि क्षेत्र रक्षण कर रहे अमन इलेवन फारबिसगंज के गेंदबाज लविश कौशल ने 03 ओवर में 36 रन देकर 03 विकेट, लाडला ने 03 ओवर में 30 रन दे कर 02 विकेट, विष्णु पांडेय ने 02 ओवर में 24 रन देकर 01 विकेट, निराला ने 03 ओवर में 49 रन दे कर 01 विकेट लिए. जबकि जवाबी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी अमन इलेवन फारबिसगंज की टीम 14 ओवर 01 गेंद पर 10 विकेट खो कर 190 रन ही बना पाया. रंजीत यादव ने 21 गेंद पर 46 रन, विकास पटेल ने 11 गेंद पर 39 रन, कलीम ने 18 गेंद पर 36 रन, रवि ने 11 गेंद पर 19 रन बनाया. जबकि क्षेत्र रक्षण कर रही रुद्रा इलेवन मुंगेर की टीम के गेंदबाज नवीन सिंह ने 03 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट, अमित मंडल ने 03 ओवर में 30 रन देकर 03 विकेट,शाहनवाज़ ने 03 ओवर में 53 रन देकर 01विकेट, हर्षित ने 01 ओवर में शून्य रन दे कर 01 विकेट लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
