समिति की कार्यशैली की सराहना

स्वावलंबी सहकारी समिति की चौथी वार्षिक आमसभा संपन्न

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 4, 2025 7:38 PM

भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाढ़ राहत शेड परिसर में गुरुवार को क्रांति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की चौथी वार्षिक आमसभा धूमधाम से आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ शशिभूषण सुमन, बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव, अनुश्रवण व मूल्यांकन प्रबंधक गीता कुमारी, समिति अध्यक्ष लक्ष्मी देवी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सभा की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने की. प्रारंभ में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी. जिसके बाद मुख्य एजेंडा पर चर्चा शुरू हुई. इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंकेक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया.जिसमें समिति की प्रगति रिपोर्ट व विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी साझा की गयी. अंकेक्षण प्रतिवेदन के अनुसार, समिति ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8 लाख 83 हजार रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया. इस उपलब्धि पर उपस्थित सभी सदस्यों ने समिति की कार्यशैली व पारदर्शिता की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है